लाहौर: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल (Haris Sohail) गुरूवार को व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया क्योंकि वो अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहता है जबकि हैरिस पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे.’



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अनुसार, ‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले 3 टेस्ट और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा.’ इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाए जिसे पहले 6 जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था.
(इनपुट-भाषा)