Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साफ हो चुका है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, इस बात की पुष्टि रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने की थी. इस खबर से पाकिस्तान में मानों भूचाल आया हुआ है. कई दिग्गज खिलाड़ी जुबानी जंग करते नजर आ रहे हैं और अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने की एक पोस्ट ने भी बवाल मचा दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले मोहम्मद हफीज?


मोहम्मद हफीज ने एक्स पर लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत का पाकिस्तान आना सपने देखने जैसा था. पाकिस्तान इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान हर देश को होस्ट कर रहा है, लेकिन पता नहीं क्यों भारत के लिए यह सुरक्षित नहीं है. पाकिस्तान सरकार और पीसीबी की ओर से अब कड़े और चौंकाने वाले रिस्पॉन्स का इंतजार है.'


पीसीबी ने खुद की थी पुष्टि


पाकिस्तान को आईसीसी ने एक मेल के जरिए टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के लिए सूचित किया. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की थी. पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, 'मोहसिन नकवी सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं अब सिर्फ इंतजार प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के फैसले का है. यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम को न भेजने का कोई ठोस कारण नहीं है.'



हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था एशिया कप


एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथों पर थी. लेकिन भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले. अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की चर्चा तेज हैं. हालांकि, आईसीसी इस मामले पर अभी अपना ठोस फैसला नहीं ले पाया है.