ताबड़तोड़ रिटायरमेंट...36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया
Mohammad Irfan Retires: पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. 36 घंटे के अंदर तीन खिलाड़ियों ने खेल को अलविदा कह दिया. ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद अब सात फुट एक इंच लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
Mohammad Irfan Retires: पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. 36 घंटे के अंदर तीन खिलाड़ियों ने खेल को अलविदा कह दिया. ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद अब सात फुट एक इंच लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के लिए अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था.
पाकिस्तान के लिए खेले 86 मैच
इरफान के संन्यास से पाकिस्तान को कोई खास परेशानी नहीं होगी. वह लंबे समय से टीम के प्लान में नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने प्रेसिडेंट्स कप में खान रिसर्च लैबोरेटरीज का प्रतिनिधित्व किया था. यह पाकिस्तानी लिस्ट ए प्रतियोगिता है. बाएं हाथ के इस लंबे कद के गेंदबाज को अब तक का सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर माना जाता है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में 86 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. 2010 के दशक के मध्य से लेकर शुरुआत तक वह टीम के तेज गेंदबाजों का अहम हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का 'स्पेशल 100', खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
इरफान ने क्या कहा?
इरफान ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने साथियों, कोचों को शुक्रिया कहना चाहता हूं. प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद. मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.''
2015 वर्ल्ड कप से रहना पड़ा था दूर
अपने विशाल शरीर के साथ तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम इरफान अपने समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए भी मुश्किलें पैदा करते थे. हालांकि, चोटों ने उन्हें काफी परेशान किया. वह चोट के कारण 2015 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा उनके साथ अनुशासन संबंधी समस्याएं भी थीं. 2017 में एक सट्टेबाज द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना न देने के कारण उन्हें छह महीने का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, BCCI से मिलती है इतनी सैलरी
विराट कोहली का लिया था विकेट
इरफान ने पाकिस्तान के लिए सभी प्रारूपों में 109 विकेट लिए. उन्हें सेंचुरियन में 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने उस दिन छह विकेट की जीत में चार विकेट लिए. इरफान ने ग्रीम स्मिथ, कॉलिन इनग्राम, एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को नई गेंद से आउट किया था. इरफान का टी20I डेब्यू भी यादगार रहा. भारत दौरे पर उन्होंने विराट कोहली का विकेट लिया था. 2012 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में इरफान ने 4 ओवर में 25 रन दिए थे. उन्हें एक सफलता मिली थी. पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.