MS Dhoni CSK IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की. इसमें कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिले है. एक नियम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उस नियम का नाम 'अनकैप्ड प्लेयर रूल' है. इस नियम के तहत जो भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले लिया है या पिछले 5 से अधिक सालों से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वह अनकैप्ड की लिस्ट में आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियमों में बदलाव करने की हुई थी मांग


इस नियम को 2021 में समाप्त कर दिया गया था. माना जा रहा है कि भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को फिर से आईपीएल में लाने के कारण इस नियम को लाया गया है. धोनी ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि, वह इसके बाद भी आईपीएल खेलते रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स और कुछ फ्रेंचाइजियों ने 'अनकैप्ड प्लेयर रूल' में बदलाव करने की मांग की थी. वह 5 साल से अधिक समय पहले रिटायर हुए या इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर्स को अनकैप्ड प्लेयर में रखना चाहते थे. इससे उन्हें रिटेन करने में आसानी होगी.


ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 2500 पुलिसकर्मी... भारत-बांग्लादेश ग्वालियर T20 में चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, एक्शन में DM


कैफ ने क्या कहा?


धोनी आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में चुप हैं, लेकिन इस नियम में बदलाव ने ये संकेत दे दिए हैं कि वह अगले साल भी आईपीएल में खेलेंगे. धोनी सिर्फ एक प्लेयर नहीं बल्कि ब्रांड के रूप में भी आईपीएल के काम आते हैं. इन्हीं सबको ध्यान रखते हुए मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''हमें धोनी को फिर से खेलते हुए देखेंगे. वह फिट हैं, वह आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेट के पीछे भी अच्छे हैं. जब तक वह खेलना चाहते हैं, नियम बदलते रहेंगे. आपको नियम बदलने होंगे . धोनी को खेलने दें, यदि वह खेलना चाहते हैं. वह सीएसके के लिए बड़े खिलाड़ी और मैच-विजेता हैं.''


ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सिर्फ 102 रन पर ढेर... T20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टीम इंडिया का फ्लॉप शो, न्यूजीलैंड ने रौंदा


धोनी को पैसों की जरूरत नहीं


कैफ अनकैप्ड खिलाड़ी नियम पर अपनी टिप्पणी में काफी सीधे थे, लेकिन जोर देकर कहा कि धोनी ने हमेशा यह कहा है कि वह टीम की आवश्यकताओं के अनुसार करेंगे. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''अगर वह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं, तो क्यों नहीं? धोनी खुद कहते हैं कि उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि वह टीम प्रबंधन जो चाहेगा वह करेंगे. हां, उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन करना थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन आपके पास उन्हें रिटेन करने का मौका है, चाहे जो भी हो. सभी जानते हैं कि नियम उनके कारण बदला गया है. और क्यों नहीं? धोनी इस तरह के खिलाड़ी हैं.''


ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के साथ बेईमानी! बल्लेबाज रनआउट, फिर भी अंपायर ने वापस बुलाया; हरमन का चढ़ा पारा


धोनी की जगह ऋतुराज बने कप्तान


धोनी ने पिछले सीजन में आईपीएल शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को आगे बढ़ाया था. ऋतुराज ने सीजन में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था. उनकी कप्तानी में टीम पांचवें स्थान पर रही थी. चेन्नई की टीम पांच बार चैंपियन बनी है. हर बार उसने धोनी की कप्तानी में खिताब जीते हैं.