भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाना है. टीमों की सुरक्षा को लेकर 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
Trending Photos
IND vs BAN 1st T20: टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब बांग्लादेश का टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होंगी. हालांकि, इस सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले मैच के साथ होगी. इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अभी से दोनों टीमों की सेफ्टी को लेकर 2500 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
हुआ था विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों ने रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.
कड़ी सुरक्षा में टीमें
अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार से जिन होटलों में रुकी हुई हैं, उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है. ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को बताया, 'मैच के दिन दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे. मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते तब तक वे ड्यूटी पर रहेंगे. कर्फ्यू लागू होने के बाद निगरानी कड़ी कर दी गई है. हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं.'
एक्शन में DM
जिला मजिस्ट्रेट ने शांति बनाए रखने और मैच को घटना मुक्त बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया था. ये आदेश 7 अक्टूबर तक लागू रहेंगे. यह मैच नये माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, और मयंक यादव.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन.