WTC Final 2023: टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी हैं आलसी! मोहम्मद कैफ ने सरेआम नाम लेकर मचाया तहलका
Team India: हाल ही में हुए खत्म हुए WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया के दो स्टार क्रिकेटर्स ने बीच मैदान में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उन्हें आलसी बता दिया है.
Mohammad Kaif Statement: टीम इंडिया का WTC फाइनल 2023 मैच में भी टेस्ट चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया. इससे पहले टीम 2021 में हुए WTC फाइनल में भी न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर कई दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ियों पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी टीम के दो खिलाड़ियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने इन दो खिलाड़ियों को आलसी बता दिया है.
ये दो खिलाड़ी हैं आलसी!
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आलसी बताया है.दरअसल, भारतीय टीम WTC फाइनल में दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी कर रही थी. 72वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में गई. लेकिन वहां मौजूद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच से गेंद निकल गई और चौका हो गया. इसी को लेकर कैफ ने दोनों खिलाड़ियों को आलसी बताया है.
भारत ने गंवाया मौका
मोहम्मद कैफ ने इस कैच को लेकर कहा, 'मैदान में उतरने से पहले इन चीजों को सुलझा लेना चाहिए. आप इन मौकों को ऐसे गंवा नहीं सकते हैं. यह आलसी होना है. ऐसे समय पर फील्डर शायद सोचता है कि स्लिप में कैच नहीं आएंगे, और पारी की घोषणा की जा सकती है. लेकिन यह खेल का एक महत्वपूर्ण समय था और ऐसे मौकों पर भारतीय टीम मौके नहीं गंवा सकती थी.' चेतेश्वर पुजारा को लेकर कैफ ने कहा, 'शिन पैड आपकी गति को धीमा कर देते हैं, और आप ठीक से झुक नहीं पाते हैं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आपको प्रभावित नहीं करता.' बता दें कि पुजारा इस कैच के समय स्लिप में शिन पैड पहनकर फील्डिंग कर रहे थे.
AUS ने की शानदार फील्डिंग
कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों तारीफ करते हुए कहा, 'स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में स्लिप में कोहली का जो कैच पकड़ा, उसे देखिए. आपको फील्डिंग करते समय आधे-अधूरे मौकों को पूरे में तब्दील करना होता है. ऑस्ट्रेलिया एक समय 190 रनों पर था और अगर उस समय स्मिथ आउट हो जाते, तो कौन जानता है मैच का नतीजा क्या हो सकता था.'