Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ, वो खिलाड़ी जिसे एक समय महान खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग जैसी प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ी के रूप पहचाना. लेकिन पिछले कुछ सालों से इस युवा खिलाड़ी का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा. नतीजा आज ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी उनसे मुंह फेर लिया है. कभी करोड़ों में बिकने वाले पृथ्वी शॉ को इस साल ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइज पर भी कोई खरीददार नहीं मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया आईना


मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का नाम दो बार आया लेकिन किसी भी टीम ने उनके नाम में दिलचस्पी नहीं दिखाई. दिल्ली में वापस आने की उम्मीद फिर से थी, लेकिन अब इस टीम ने भी पृथ्वी शॉ से मुंह मोड़ लिया है. हाल ही में शॉ को रणजी ट्रॉफी से भी फिटनेस कंसर्न के चलते बाहर कर दिया गया था. हालांकि, अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी वापसी हुई है.


क्या बोले मोहम्मद कैफ?


पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, 'दिल्ली ने पृथ्वी शॉ का भरपूर समर्थन किया है. उन्हें उम्मीद थी कि वह पावरप्ले खिलाड़ी है और एक ओवर में 6 चौके लगाएगा, और उसने ऐसा किया भी. उसने शिवम मावी के एक ओवर में 6 चौके लगाए. उसमें बहुत क्षमता थी और डीसी ने उसका पूरा समर्थन किया. हमने हमेशा सोचा कि अगर शॉ रन बनाने में सफल होता है, तो हम जीत जाएंगे. हमने उसे बहुत मौके दिए.


ये भी पढ़ें.. BGT के बीच आई बुरी खबर, स्मिथ-वॉर्नर के साथ खेले 23 साल के क्रिकेटर की अचानक हुई मौत


यह शर्मनाक है- मोहम्मद कैफ


मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, 'रात में बैठकें होती थीं, जहां हम बैठकर विचार करते थे कि पृथ्वी को खेलना चाहिए या नहीं, क्योंकि वह विफल हो रहा है. इसलिए रात में हम तय करते थे कि पृथ्वी प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा और फिर मैच के दिन हम अपना फैसला बदल देते थे. हम सोचते थे कि अगर वह अच्छी पारी खेलेगा तो हम जीत सकते हैं. पृथ्वी को बहुत मौके मिले और टीमें अब आगे बढ़ चुकी हैं, और यह शर्म की बात है कि उन्हें 75 लाख रुपये की बोली नहीं मिली. शायद अब, वह आखिरकार मूल बातों पर वापस लौट आए. सरफराज खान जैसे खिलाड़ी ने ढेर सारे रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई.'