सैल्यूट मोहम्मद शमी, समझने में देर हो गई लेकिन तुमने लगाये तिरंगे की शान में चार चांद
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में ऊंची उड़ान भर रही है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों में बेंच गर्म करने वाले मोहम्मद शमी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि आखिर क्यों वह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं.
Mohammed Shami Records: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में ऊंची उड़ान भर रही है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों में बेंच गर्म करने वाले मोहम्मद शमी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि आखिर क्यों वह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. टीम इंडिया ने अपने इस मैच विनर गेंदबाज को भले ही समझने में थोड़ी देर कर दी, लेकिन मोहम्मद शमी ने तिरंगे की शान में चार चांद लगा दिए. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शिवाजी की धरती यानी मुंबई में अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया.
मोहम्मद शमी ने तिरंगे की शान में लगा दिए चार चांद
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर अचानक हीरो बन गए हैं. वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया मोहम्मद शमी की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरी थी. टीम इंडिया ने इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में भी मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी.
समझने में देर हो गई लेकिन शमी ने किया पलटवार
शार्दुल ठाकुर के फ्लॉप शो और हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद आखिरकार मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खुल गए. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने को मिला. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अहम मैच में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. मोहम्मद शमी ने प्लेइंग इलेवन में अपने सेलेक्शन को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अहम मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ तूफान श्रीलंका तक जारी रहा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने इसके बाद इंग्लैंड को अपनी घातक गेंदबाजी से तहस-नहस कर दिया. 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. श्रीलंका के खिलाफ आज यानी 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में तो मोहम्मद शमी का और भी खतरनाक रूप देखने को मिला है. मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी को अपनी इस तूफानी गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मोहम्मद शमी की इस घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया.