Mohammed Siraj Drop Catch: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. वहीं, फील्डर्स ने कई कैच छोड़े. इनमें मोहम्मद सिराज सबसे आगे रहे. उन्होंने आवेश खान के ओवर में एक गेंद को तीन बार पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद बॉल बॉय ने कैच लपक कर उन्हें आईना दिखाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mohammed Siraj ने छोड़ा कैच 


भारत के लिए पारी का 38वां ओवर आवेश खान (Avesh Khan) ने किया. इस ओवर में भारतीयों ने बहुत ही लचर फील्डिंग की. इस ओवर में दो अहम कैच टपकाए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने आवेश खान पर लंबा स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद काफी ऊंची उठ गई. 3 कोशिशों के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस कैच को लपक नहीं पाए. जबकि ये आसान कैच था. इसकी अगली गेंद पर ही रवि बिश्नोई ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने जोरदार छक्का लगाया. 



बॉल बॉय ने लपका कैच 


डेविड मिलर (David Miller) ने कैच छूटने के बाद जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लंबा छक्का लगाया, जिसे स्टेडियम में खड़े बॉल बॉय ने बहुत ही आसानी से कैच कर लिया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. 



टीम इंडिया को मिली हार 


भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि एकदम गलत साबित हुए. भारतीय गेंदबाज बहुत ही महंगे साबित हुए. रवि बिश्नोई ने अपने 8 ओवर के कोटे में 69 रन लुटाए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 49 रन और आवेश खान ने 8 ओवर में 51 रन दिए और ये दोनों ही गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाए. इनकी वजह से ही साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर बना पाई और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर