India vs Bangladesh 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजों की वजह से अपनी स्थिति अच्छी कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम के 8 विकेट सिर्फ 133 रन पर ही गिरा दिए हैं. बांग्लादेश अभी टीम इंडिया के 271 रनों से पीछे है. अब भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने प्लान का खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहम्मद सिराज ने कही ये बात 


मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘लाल गेंद मेरी पसंदीदा है. मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं, क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है. श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए.’


प्लान का किया खुलासा 


मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी, क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं. मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली.’


इस तरह से की बॉलिंग


मोहम्मद सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिए ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए. इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास LBW करने का मौका होता है.’


गेंदबाजों ने किया कमाल 


टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (33 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (14 रन देकर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजी इकाई ने बांग्लादेश का स्कोर दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन कर दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए. सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं