Team India: टीम इंडिया की हर सीरीज से पहले होने वाला टीम सेलेक्शन कई खिलाड़ियों की किस्मत खोल देता है तो कुछ खिलाड़ियों का दिल तोड़ देता है. आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस टीम में 23 साल के एक घातक गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 से ही सुर्खियों में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गेंदबाज की हुई अनदेखी 


टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को नहीं चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इस खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. ये खिलाड़ी 23 साल का युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) हैं. मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. 


जहीर खान से होती है तुलना


मोहसिन खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान (Mohsin Khan) की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की झलक देखने को मिलती है. मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ की ओर से पहली बार खेलते हुए घातक गेंदबाजी की थी. वे इस सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक भी रहे, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. 


IPL 2022 में मचाया कहर


मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.97 का रहा. मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस सीजन की खोज भी माने जा रहे हैं. वहीं मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा था. 


आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया


हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.