MS Dhoni Viral Video : भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस बड़ी संख्या में दुनियाभर में मौजूद हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अगस्त 2020 में अलविदा कह चुके हैं लेकिन आज भी जब वह आईपीएल मैच के लिए स्टेडियम में होते हैं तो फैंस का रोमांच चरम पर रहता है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार कर सकते हैं. अक्सर उनके वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह अपनी टी-शर्ट से फैन की बाइक साफ करने लग गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हुआ धोनी का वीडियो


एमएस धोनी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक प्रशंसक उनसे बाइक पर ऑटोग्राफ के लिए कहता है. धोनी उसका दिल रखते हैं और मना भी नहीं करते. धोनी उस प्रशंसक की सुपर-बाइक पर साइन करने से पहले उसे साफ करते हैं. कमाल तो ये होता है कि धोनी अपनी टी-शर्ट से ही बाइक साफ कर देते हैं.



 


धोनी के पास है बाइक्स का कलेक्शन


42 साल के धोनी का बाइक को लेकर प्यार किसी से छिपा नहीं है. अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी के पास बाइक्स का कलेक्शन है, जिसमें यामाहा, डुकाटी, कावासाकी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास कॉन्फेडरेट X132 हेलकैट, विंटेज नॉर्टन जुबली 250 और कई अन्य बाइक के दुर्लभ मॉडल भी हैं.