नई दिल्ली : जब भी अंपायर के किसी निर्णय पर रिव्यू लेने की बात होती है, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली जानते हैं कि उन्हें किससे सलाह लेनी है. टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र  सिंह धोनी अब तक डीआरएस के मामले में हमेशा ही सही साबित होते रहे हैं. यानी कब डीआरएस लेना है और कब नहीं इसकी सबसे अधिक समझ धोनी को रही है. यहां तक की डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' ही कहा जाने लगा है, लेकिन रविवार को श्रीलंका में पांचवें एक दिवसीय मैच के दौरान धोनी उस समय निराश नजर आए जब उनकी डीआरएस लेने की सलाह गलत साबित हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO : 'धोनी रिव्यू सिस्टम' ने एक ही मैच में दो बार बदलवाया अंपायर का फैसला


रविवार को श्रीलंका की ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच के 33वें ओवर में युजवेंद्र चहल लाहिरु थिरिमाने को गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद थिरिमाने को बीट करती हुई पैड पर लगी. चहल ने चिल्लाते हुए अपील की, लेकिन अंपायर ने चहल की अपील पर कोई गौर नहीं किया. 


PICS : एक बार फिर DRS के 'बाहुबली' बने महेंद्र सिंह धोनी


इसके बाद चहल ने धोनी से कुछ बातचीत की और विराट कोहली ने डीआरएस के लिए इशारा किया. जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर निकल रही थी. इस तरह भारत ने अपना एक रिव्यू बेकार खो दिया. धोनी को इससे बेहद निराशा हुई. धोनी के चेहरे से लग रहा था कि विराट को डीआरएस लेने के सलाह देने के बजाय उन्हें इसके लिए मना करना चाहिए था. 



भुवनेश्वर कुमार के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 238 रन के स्कोर पर रोक दिया. लाहिरु थिरिमाने (67) और एंजेलो मैथ्यूज (55) के बीच चौथे विकेट की 122 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका की टीम एक समय तीन विकेट पर 185 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन पहली बार पांच विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर (42 रन पर पांच विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम ने अंतिम सात विकेट 53 रन जोड़कर गंवा दिए और पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई.


धोनी से बिना पूछे विराट ने लिया DRS, बाद में हुआ 'पछतावा' , WATCH VIDEO


कप्तान विराट कोहली (नाबाद 110) के 30वें शतक और भुवनेश्वर कुमार (42-5) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया.  इसी के साथ भारत ने श्रीलंका में पहली बार 5-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है. भारत की विदेशी जमीं पर 5-0 से यह दूसरी जीत है. इससे पहले उसने विराट की कप्तानी में ही 2013 में जिम्बाब्वे को उसी के घर में 5-0 से शिकस्त दी थी.