VIDEO : 22ओवर में ऐसा क्या हुआ जो केदार जाधव को घूर-घूर कर देखने लगे धोनी
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य है. इस मैच में हार्दिक पांड्या (83) और महेंद्र सिंह धोनी (79) रनों की शानदार पारी खेली.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एम.एस.धोनी उस समय रन आउट होने से बाल-बाल बच गए, जब वह एक सिंगल लेने की कोशिश रहे थे. उनके साथ केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे थे. वह पिच के बीचोंबीच पहुंच गए थे, तब धोनी ने खूंखार नजरों से केदार की तरफ निराशा में देखा. यह वाकया ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले वनडे में चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 281 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य है. इस मैच में हार्दिक पांड्या (83) और महेंद्र सिंह धोनी (79) रनों की शानदार पारी खेली.
VIDEO : विकेटों के 'पतझड़' से मायूस थे फैंस, धोनी के आते ही भर गया जोश
यह टीम इंडिया की पारी का 22वां ओवर था. मार्कस स्टोइनिस अपना चौथा ओवर कर रहे थे. पहली गेंद लेंथ डिलीवरी थी. धोनी ने गेंद को टैप किया, गेंद कवर की तरफ गई. धोनी सिंगल लेने के लिए तेजी से दौड़े. जाधव ने रन लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई. धोनी पिच के बीचोंबीच अजीब-सी स्थिति में घिर गए.
VIDEO : हार्दिक पंड्या ने किया फिर वही कारनामा, मैच में भर दिया रोमांच
इस बीच हिल्टन कार्टराइट गेंद की तरफ झपटे. उनके पास धोनी को आउट करने का पर्याप्त समय था, लेकिन हिल्टन गेंद को सही ढंग से पकड़ नहीं पाए और धोनी को जीवन दान मिल गया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. धोनी ने सिंगल न लेने के कारण जाधव की तरफ घूरती हुई नजरों से देखा. क्रिकेट मैदान पर कभी-कभी ही आप इस तरह की घटनाओं के गवाह बनते हैं.
गौरतलब है कि एमएस धोनी के मैदान पर आने से पहले अजिंक्य रहाणे (5), कप्तान विराट कोहली (0), मनीष पांडे (0), रोहित शर्मा (28) आउट होने वाले बल्लेबाज थे. धोनी के इस मैदान पर आते है स्टेडियम में एक अलग माहौल बन गया. पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे.
धोनी का दूसरा घर चेन्नई
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम दूसरे घर की तरह है. आईपीएल में धोनी ने चेन्नई के लिए चेन्नई में क्या किया है, इससे हर कोई वाकिफ है. चेन्नई में खेले 5 अंतराष्ट्रीय वनडे मैचों में धोनी ने 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. धोनी भी अपने इस पसंदीदा ग्राउंड पर खेलने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं. श्रीलंका में धोनी की फॉर्म शानदार रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.
VIDEO : ग्लैन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका विराट का अविश्वसनीय कैच
चेन्नई के चेपॉक में 30 साल बाद आमने-सामने हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में जब इससे पहले आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेला था तब विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ का जन्म भी नहीं हुआ था जबकि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दुधमुंहे बच्चे थे. अब यह 30 साल में पहला अवसर है जबकि वे चेपॉक पर सीमित ओवरों का कोई मैच खेल रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेला गया एकमात्र वनडे मैच नौ अक्टूबर 1987 को खेला गया था. यह चेपॉक पर खेला गया पहला वनडे मैच भी था.
'डबल सेंचुरी' के बाद स्मिथ के इस 'मास्टर प्लान' के सामने फेल हुए कोहली
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0, पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 और एक मात्र टी-20 मैच में परास्त कर स्वदेश लौटी है.चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया हर लिहाज से भारत का मुकाबला करने का दम रखती है.