MS Dhoni को लग गई इस चीज की बुरी लत! साक्षी ने बताया अब नींद में भी करने लगे हैं इसकी बात
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से माही ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करवाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी मशहूर हैं. धोनी ने पिछले महीने ही अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी के 11 साल पूरे किए थे. धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को एक दूसरे के साथ शादी की थी. हालांकि धोनी को एक ऐसी चीज की लत लग गई है जिसके चलते साक्षी थोड़ी परेशान हैं.
साक्षी ने खोले राज
बता दें कि धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने और धोनी के कई किस्सों के बारे में बात की. इस बीच साक्षी (Sakshi) ने ये भी बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान धोनी वीडियो गेम खेलकर अपना समय बिताते थे. वो मशहूर मोबाइल गेम PUBG और Call Of Duty खेलकर खुद को व्यस्त रखते थे.
धोनी को लगी PUBG की लत
साक्षी (Sakshi) ने बताया कि धोनी (MS Dhoni) अपना दिमाग हमेशा चलाते रहते हैं और वो आराम नहीं करते हैं. साक्षी ने कहा, 'आप जानते हैं कि माही का दिमाग हमेशा चलता है और वो आराम नहीं करते हैं. मेरे हिसाब से वो Call Of Duty या PUBG या कोई और वीडियो गेम खेलते रहते हैं. इससे उन्हें अपना ध्यान कहीं और लगाने में मदद मिलती है.'
नींद में भी करते हैं बात
साक्षी (Sakshi) ने बताया कि माही (MS Dhoni) नींद में भी सिर्फ PUBG की ही बात करते रहते हैं. साक्षी ने कहा, 'PUBG अब मेरे बेडरूम तक घुस आया है. कई बार मुझे लगता है कि वो मुझसे बात कर रहे हैं, लेकिन वो तो हेडफोन लगाकर गेम खेलने में लगे रहते हैं. आज-कल तो वो रात में सोते हुए भी नींद में PUBG के बारे में ही बात करते हैं.'
जल्द आईपीएल में नजर आएंगे धोनी
धोनी एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग से क्रिकेट में वापसी करेंगे. बता दें कि माही ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. मई में रद्द हुए आईपीएल 2021 को अब एक बार फिर से सितंबर में यूएई में आयोजित किया जाएगा. ये लीग 17 तारीख से शुरू होगी और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.