`पुजारा ने किला...`, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूर्व सेलेक्टर को इस बात की चिंता, कोहली से भी परेशान
India vs Australia Series: अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबकी नजर विराट पर होगी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1300 से अधिक रन बनाए हैं और उनका औसत 54.08 का है.
India vs Australia Series: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट भी चिंतित हैं. अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबकी नजर विराट पर होगी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1300 से अधिक रन बनाए हैं और उनका औसत 54.08 का है. हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है.
खराब फॉर्म में विराट
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली चार पारियों में 100 रन भी नहीं बना पाए थे. हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन एमएसके प्रसाद उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं. कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं, लेकिन प्रसाद का मानना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा की कमी खलेगी.
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में संभाला था किला
एमएसके प्रसाद से जब कोहली और पुजारा की जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''सौ प्रतिशत. अगर आप 2018 की सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखें, तो एक तरफ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने किला संभाले रखा. आक्रामकता के साथ सावधानी, हम उस जोड़ी को याद कर रहे हैं.''पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाए हैं. उन्होंने 25 मैचों में 49.38 की औसत से 2074 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत आने से डरने लगा था ऑस्ट्रेलिया का खूंखार बैटर, 23 साल पहले की घटना ने पैदा किया खौफ, अब किया खुलासा
विराट के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
एमएसके प्रसाद ने कहा, ''पुजारा एक तरफ से मजबूती से खेल रहे थे और दूसरी तरफ से विराट आक्रामकता दिखा रहे थे. विराट के बल्लेबाजी से बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती थी. इसलिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज की फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का विषय है, खासकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और उसके पॉइंट्स टेबल को देखते हुए.'' भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. उसे अगले साल लंदन में होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे. इनमें से 5 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं और एक मैच न्यूजीलैंड से मुंबई में होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention: 3 टीमों की रडार पर 11 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, आईपीएल ऑक्शन में हो जाएगा मालामाल!
10 पारियों में सिर्फ 245 रन
पिछली 10 पारियों में विराट ने सिर्फ 245 रन बनाए हैं और उनका औसत 27.22 है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए भारत की उम्मीदों के लिए उनकी फॉर्म में वापसी महत्वपूर्ण होगी. टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन की संभावना भी संतुलन में है. ऐसे में कोहली की फॉर्म में वापसी पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है.