चेन्नई: IPL इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन के लिए नीलामी में कुल मिलाकर 7 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. गुरुवार को चेन्नई में खत्म हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए नीलामी में जिमी नीशम, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, युधवीर चरक, मार्को जैन्सन और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया है.


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा था. मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी अपनी टीम में शामिल किया है.



मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट


रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जैन्सन और अर्जुन तेंदुलकर.