मुंबई इंडियंस के इस कीवी गेंदबाज का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 खेलने पर सस्पेंस
ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 25 विकेट हासिल किए थे.
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना तय नहीं है. यह मैच ऑकलैंड में 27 नवम्बर को खेला जाना है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर सुरेश रैना अपने नए घर में परिवार के साथ मना रहे है दिवाली, देखें तस्वीर
आईपीएल 2020 (IPL 2020) खेलकर यूएई (UAE) से लौटने के बाद बोल्ट क्राइस्टचर्च (Christchurch) में ही क्वारंटीन (Quarantine) हैं. वह 14 दिनों तक आइसोलेशन (Isolation) में रहेंगे.
आइसोलेशन खत्म होने के बाद और पहले मैच की शुरुआत में काफी कम समय रह जाता है क्योंकि आइसोलेशन 26 नवम्बर को खत्म हो रहा है. ऐसे में बोल्ट का फिजिकल फिटनेस साबित करना थोड़ा मुश्किल होगा.
बोल्ट ने कहा है कि पहले मुकाबले में उनका खेलना तय नहीं है और जहां तक उनकी अपनी बात है तो वह दिसम्बर में होने वाली टेस्ट सीरीज को टारगेट कर रहे हैं. टेस्ट सीरीज के मुकाबले हेमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जाने हैं.
गौरतलब है कि ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 25 विकेट हासिल किए थे.
(इनपुट-आईएएनएस)