Gujrat Titans full Squad IPL 2025 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन रोमांचक अंदाज में खत्म हो चुका है. 182 खिलाड़ी मालामाल हुए. 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने भी अपने खेमें को मजबूत कर लिया है. गुजरात ने ऑक्शन में 68.85 करोड़ रुपये खर्च किए.
Trending Photos
Gujrat Titans full Squad IPL 2025 Auction:आईपीएल मेगा ऑक्शन रोमांचक अंदाज में खत्म हो चुका है. 182 खिलाड़ी मालामाल हुए. 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने भी अपने खेमें को मजबूत कर लिया है. गुजरात ने ऑक्शन में 25 खिलाड़ियों पर 68.85 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
गुजरात का पूरा स्क्वाड
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशार्ग, अनुज रावत, जॉस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खा, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जेराल्ड कोइट्जे, जयंत यादव, अर्शद खान, करीम जन्नत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सूथर, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
गुजरात ने किसे किया रिटेन?
1. शुभमन गिल
2. साई सुदर्शन
3. राहुल तेवतिया
4. राशिद खान
5. शाहरुख खान
मोटी पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी GT
गुजरात की टीम ठीक-ठाक पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरी थी. इस टीम ने ठीक-ठाक रकम में ही 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 5 स्टार प्लेयर्स पर गुजरात ने 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे. मेगा ऑक्शन के लिए टीम 69 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी.