MI vs RCB Eliminator: हरमन का बल्ला या पेरी की रफ्तार... रोमांच से भरपूर होगा मुंबई-बैंगलोर एलिमिनेटर मैच
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 15 मार्च को होना है. दिल्ली ने टेबल टॉप पर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है.
WPL 2024 Eliminator, MI vs RCB: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अपने आखिरी मुकाबलों में है. सिर्फ 2 मैच और इस सीजन की विजेता टीम मिल जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप करते हुए सीधे फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, दूसरी फाइनलिस्ट टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाली एलिमिनेटर मैच की विजेता होगी. इन दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाया है और यहां तक पहुंची हैं. ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
MI vs RCB एलिमिनेटर
पहले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना की RCB ने दूसरे WPL सीजन में शानदार खेल दिखाया है और इस बार आरसीबी नॉकआउट में एंट्री लेने में कामयाब रही है. 15 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी फाइनल में जगह बना चुकी दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खिताबी भिड़ंत तय करने के उद्देश्य से एलिमिनेटर मैच खेलने उतरेगी. RCB का सामना हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगा. RCB ने प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी दो लीग मैचों में जीत दर्ज की, जिसमें उसने दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को रौंद डाला.
मुंबई को घुटनों पर ले आई थीं पेरी
नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में आरसीबी की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने स्विंग और सीम की मदद से घातक गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया, जिससे मुंबई की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई. पेरी ने टीम के आखिरी लीग मैच में मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लिए, जो WPL इतिहास का सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है. इस घटज स्पेल के आगे डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई 113 रन पर आउट हो गई. टारगेट के पीछा करते हुए पेरी ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए और ऋचा घोष के साथ 76 रनों की साझेदारी की, जिससे RCB ने जीत दर्ज की और प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. ऋचा 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहीं.
RCB का शानदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी की स्मृति मंधाना का रन (आठ मैचों में 259 रन) और कप्तान के रूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. एलिस ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए (246 रन और छह विकेट) के साथ शानदार दिखी हैं, जबकि ऋचा बल्ले और विकेटकीपिंग के साथ अच्छा कर रही हैं. उनके नाम अब तक टूर्नामेंट में 226 रन, दो कैच, चार रन-आउट और आठ स्टंपिंग हैं. गेंद के साथ आशा शोभना लीग मैचों में नौ विकेट लेकर टीम की लीडिंग विकेट टेकर हैं. साथ ही सोफी मोलिनक्स, सब्बिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल (जिन्होंने आखिरी गेम में अपने टखने को घायल कर लिया था) और रेनुका सिंह ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
मुंबई प्लेयर्स का ऐसा है प्रदर्शन
दूसरी ओर, मुंबई प्लेइंग इलेवन के संतुलन और मैच जीतने वाले प्रदर्शन के मामले में क्लिनिकल रहा है. हालांकि, वे मंगलवार को हुए अपने आखिरी लीग मैच में गेंद के साथ एलिस के तूफान का सामना नहीं कर सके. हरमनप्रीत 6 मैचों में 235 रन के साथ टीम की टॉप रन स्कोरर हैं, जबकि अमनजोत कौर, सजना सजीवन और यास्तिका भाटिया ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, गेंद से शबनीम इस्माइल और हेली मैथ्यूज ने पावर-प्ले में शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिलने से पहले साइका इशाक ने मुंबई के लिए लगातार चार मैचों में कम से कम एक विकेट लिया था. अमेलिया केर और नेट साइवर-ब्रंट शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने में माहिर हैं, लेकिन मुंबई को क्लस्टर में विकेट न खोने को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, जो अब तक उनके लिए कमजोरी का एक बड़ा कारण रहा है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो टायरन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्रकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र और कीर्तन बालाकृष्णन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना जॉय, दिशा कसाट, एलिस पेरी, नादिन डी क्लर्क, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, केट क्रॉस , शुभा सतीश, सब्बिनेनी मेघना, सिमरन बहादुर और सोफी मोलिनेक्स.