New Zealand vs Bangladesh, 2nd T20I: टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचा. अब दोनों टीमों के बीच 29 दिसंबर को मैच ही पूरा नहीं हो सका. बारिश के चलते इस मैच में 11 ओवर के ही खेल हुआ और मुकाबले को रद्द करना पड़ा. बांग्लादेश के इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन था. इसके बाद बारिश ने एक भी गेंद डालने का मौका नहीं दिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 31 दिसंबर को खेला जाएगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरीज में 1-0 से आगे है बांग्लादेश 


बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. पहले मैच जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. सीरीज के पहले टी20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश ने शुक्रवार को टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. फिन एलेन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन टिम साइफार्ट ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 गेंद में 43 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब ने विकेट चटकाए.


पहले मैच में चमके लिटन-शोरीफुल


सीरीज के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने  न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में गेंद के साथ बांग्लादेश के शोरीफुल इस्लाम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. वहीं, मुस्तफिज़ुर रहमान और मेहंदी हसन को 2-2 विकेट मिले. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. टीम के ओपनर लिटन दास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने नाबाद 42 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौका और 1 छक्का शामिल था.