मेलबर्न में Nitish Kumar का महाप्रहार, शतक जड़कर मचाया तूफान, वर्ल्ड क्रिकेट में बोल रही तूती
भारत के धाकड़ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया पर महाप्रहार किया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के इस युवा ऑलराउंडर ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.
भारत के धाकड़ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया पर महाप्रहार किया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के इस युवा ऑलराउंडर ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए मेलबर्न टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नितीश रेड्डी ने टेस्ट शतक जड़कर ऐसा तूफान मचाया है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी तूती बोल रही है.
मेलबर्न में नितीश रेड्डी का महाप्रहार
21 साल के नितीश रेड्डी फिलहाल 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी ने इस दौरान 59.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्का ठोक दिया. इस पारी के बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की हर जगह चर्चा हो रही है. बता दें कि इसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नितीश रेड्डी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. मेलबर्न की जिस पिच पर भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाजों का टिकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था, वहां नितीश रेड्डी ने दिखाया कि बल्लेबाजी कैसे करते हैं.
शतक जड़कर मचाया तूफान
नितीश रेड्डी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. नितीश रेड्डी अपनी इस पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. यह नितीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक है. मेलबर्न की पिच पर नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं. नितीश रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. नितीश रेड्डी ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लय हासिल करने के बाद मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में बोल रही तूती
मेलबर्न में नितीश रेड्डी ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. नितीश रेड्डी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 191/6 था. नितीश रेड्डी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने नितीश रेड्डी का अच्छा साथ दिया. वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े. वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए. नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर टेस्ट शतक जड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. सोशल मीडिया पर भी नितीश रेड्डी के इस शतक की काफी चर्चा हो रही है. नितीश रेड्डी को मेलबर्न में लगाया गया यह शतक जीवन भर याद रहेगा. टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 9 विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था.