Nitish Kumar Reddy Century: भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार (28 दिसंबर) को 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर बॉक्सिंग डे टेस्ट में धमाल मचा दिया.  दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले नंबर 8 बल्लेबाज बनकर इतिहास भी रच दिया. अपनी इस पारी के दौरान नीतीश ने इसके अलावा भी कई उपलब्धियां हासिल की. उनके शतक ने फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तोड़ दिया मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड


नीतीश ने मेलबर्न में आठवें नंबर पर शतक लगाकर मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा. जॉनसन ने दिसंबर 2012 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर नाबाद 92 रन बनाए थे. डोनाल्ड टैलन ने भी जनवरी 1947 में इंग्लैंड के खिलाफ 92 रन बनाए थे. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे के भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज किया. दिग्गज अनिल कुंबले ने इससे पहले जनवरी 2008 में एडिलेड ओवल में 87 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.


सिराज ने की मदद


नीतीश जब 99 रन पर थे, तब भारत ने जसप्रीत बुमराह के रूप में अपना नौवां विकेट खो दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पैट कमिंस की तीन गेंदों का मजबूती से सामना किया. अगले ओवर में नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक ऊंचा शॉट लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने इससे पहले 81 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी.


ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में गाड़ दिया खूंटा, बवाल सेलिब्रेशन...पिता के छलके आंसू, Video


ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी


18 साल 256 दिन: सचिन तेंदुलकर, सिडनी, 1992
21 साल 92 दिन: ऋषभ पंत, सिडनी, 2019
21 साल 216 दिन: नीतीश रेड्डी, मेलबर्न, 2024
22 साल 46 दिन: दत्तू फड़कर, एडिलेड, 1948


 



 


ये भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह ने कह दिया कुछ ऐसा, ऑस्ट्रेलिया को लगेगी मिर्ची


बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड


नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर आठवें या उससे निचले क्रम के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह की है. दोनों ने 2008 में सिडनी में 129 रन जोड़े थे. नीतीश और सुंदर अगर 3 रन की साझेदारी और कर लेतो तो सचिन-हरभजन का रिकॉर्ड टूट जाता.