IND vs WI: रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज से बाहर? BCCI ने किया कन्फर्म
Team India: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. दो मैचों की इस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया. अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
India vs West Indies ODI Series : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की. इस सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा ने संभाली. रोहित ने बल्ले से भी बखूबी योगदान दिया. अब एक वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
भारत ने जीती टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात दी. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 141 रनों के अंतर से जीता. फिर दूसरा वनडे बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. अब गुरुवार यानी 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
रोहित और विराट को आराम?
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी वनडे की नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव से ये वीडियो शुरू होता है, जिसमें ईशान किशन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट भी नजर आ रहे हैं. बड़ी बात है कि रोहित और विराट वीडियो का हिस्सा नहीं हैं. अब ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित और विराट, वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
एशिया कप से पहले अहम है सीरीज
भारतीय टीम के लिए ये सीरीज अहम है क्योंकि 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी है. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत फिर अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी इसी साल खेलेगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी वनडे सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की गलती नहीं करेगी.