Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आगाज में महज 24 घंटे का समय रह गया है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए फैंस टीम इंडिया की प्लेइंग-XI देखने के लिए बेताब हैं. कोई विराट कोहली की बातें कर रहा है तो कोई जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की. इन चर्चाओं के बीच गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने एक ऐसे युवा खिलाड़ी को हरी झंडी दी है, जिसका अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू भी नहीं हुआ है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के चलते इस खिलाड़ी के डेब्यू की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 डेब्यू में मचाई तबाही


हम बात कर रहे हैं नितीश कुमार रेड्डी की, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल की डेब्यू सीरीज में ही खलबली मचा डाली. कभी बैटिंग तो कभी बॉलिंग से रेड्डी ने सुर्खियां बटोरी. उन्होंने ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी ठोकी, 3 मैच में कुल 90 रन के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलावा इस खिलाड़ी के करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. 


मोर्ने मोर्केल हुए मुरीद


टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल युवा ऑलराउंडर नितीश के मुरीद नजर आए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, 'निश्चित रूप से सीरीज में नजर रखने वाला प्लेयर नितीश है. वह युवा खिलाड़ियों में से एक है. उसके पास ऑलराउंड क्षमता है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकता है, खासकर शुरुआती कुछ दिनों के लिए.'


बॉलिंग की कर दी तारीफ


मोर्केल ने आगे कहा, 'नितीश विकेट-टू-विकेट गेंदबाज है. दुनिया की कोई भी टीम एक ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके. यह जसप्रीत पर निर्भर करेगा कि वह उनका किस तरह से इस्तेमाल करता है.' रेड्डी ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 33.67 की औसत से 303 रन बनाए.