Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. इसके अलावा विराट कोहली ने इस मैच में एक ऐसी महान उपलब्धि भी नाम की, जो कभी कोई भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया. विराट कोहली इस मैच में 70 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, उन्हें दिन का खेल खत्म होने से तुरंत पहले निराशा मिली, जब वह आखिरी गेंद ओर आउट हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी गेंद पर हुए आउट


इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग दिखाई. उन्होंने कीवी गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेते हुए जमकर चौके बरसाए. तीसरे दिन के आखिरी सेशन में विराट कोहली ने तेज बल्लेबाजी की और अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. वह दिन के अंत तक अच्छी लय में रहे थे, लेकिन दिन का आखिरी ओवर लेकर आए ग्लेन फिलिप्स की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई और कोहली आउट हो गए. हालांकि, उन्होंने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह भी उन्हें नहीं बचा सका. इस तरह विराट कोहली की 8 चौके और 1 छक्के से सजी 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.


पूरे किए 9000 टेस्ट रन


विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही 9000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट मैच 9000 रनों का आंकड़ा छुआ है. साथ ही भारत के लिए वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर की यह कमाल कर पाए हैं. विराट का अगला लक्ष्य 10000 टेस्ट रन पूरा करने होगा.


कोहली ने नाम किया ये महान कीर्तिमान


दरअसल, विराट कोहली ने इस मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाजी की. आमतौर पर ऐसा वह वनडे क्रिकेट में करते दिखाई देते हैं. तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट के नाम वनडे में ढेरों रन हैं, लेकिन इस मैच में अपनी दूसरी पारी के दौरान विराट ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय हैं, जिसने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह आंकड़ा छुआ है. भारत का कोई और बल्लेबाज अब तक ऐसा नहीं कर पाया है. वहीं, यह आंकड़ा छूने वाले विराट दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं.सबसे आगे इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 22869 रन नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए.