India vs Australia 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. ये मुकाबला कंट्रोवर्सी से भरा नजर आया, जिसमें विराट कोहली और सैम कोंस्टास का 'कंधा कांड' सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. लेकिन अब राज खुला है कि कोंस्टास की तकरार न सिर्फ विराट से हुई बल्कि जायसवाल से भी भिड़े. मेलबर्न में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इसपर चर्चा की है. उन्होंने कोंस्टास की जमकर तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोंस्टास ने बैटिंग से जीता सभी का दिल


‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी से सैम कोंस्टास ने सभी को अपना दीवाना बना लिया. बैटिंग ही नहीं उनका रवैया भी कई लोगों को आकर्षक लगा, जिसमें से एक स्टीव स्मिथ हैं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद कोंस्टास की जमकर तारीफ की और उन्हें ऊर्जा से भरा हुआ बताया. मेलबर्न में पहली पारी में कोंस्टास ने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जिसमें विराट कोहली के साथ उनकी नोक-झोक देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह के लैप शॉट पर उन्होंने खूब तारीफ लूटी. लेकिन दूसरी पारी में बुमराह ने इसका बदला उन्हें क्लीन बोल्ड करके लिया.


जायसवाल से हुई थी टक्कर


सैम कोंस्टास, यशस्वी पर लगातार बोलते नजर आ रहे थे. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यशस्वी ने उन्हें कहा, 'अपना काम करें.' इसके बाद जायसवाल ने कोंस्टास की तरफ एक तेज शॉट खेला जो उनके लगा. अब स्मिथ ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है.



क्या बोले स्मिथ?


स्मिथ ने ‘7 क्रिकेट’ से अपनी हंसी पर काबू करते हुए कहा, 'वह बेहद जुनूनी है. मुझे लगता है कि उसने दबाव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया. वह क्षेत्ररक्षण के दौरान लगातार बड़बड़ा रहा था. एक समय ऐसा भी आया जब यशस्वी जायसवाल ने उन्हें चुप कराने के लिए गेंद को उनकी तरफ जोर से मारने की कोशिश की. उसके आने से टीम में सकारात्मक ऊर्जा आयी है.' 


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: 'विराट को और मौके...' संन्यास की होड़ के बीच दिग्गज बना ढाल, तराजू पर कोहली-रोहित


स्मिथ ने बताया ब्राइट फ्यूचर


स्मिथ ने आगे कहा, 'वह आत्मविश्वास के साथ आया है और उसे अपने पहले टेस्ट मैच में इतनी अच्छी शुरुआत करते हुए देख कर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल है.' ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत की हार के बाद बवाल जारी है.