India most successful captain in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 22 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में भारत की नजर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है और 2014 से उसके खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. 2018-19 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भी भारत की नजर इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने पर होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर खलेगी कप्तान की कमी


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं गए हैं. ऐसे में उनके पहले पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है. रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. पिछले दौरे पर भी भारत के नियमित कप्तान पूरी सीरीज के दौरान टीम के साथ नहीं थे. 2020-21 में विराट कोहली पारिवारिक कारणों से दौरे के बीच में भारत लौट आए थे.


सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी, सिडनी


पहले नंबर पर 3 कप्तान


ऑस्ट्रेलिया में अब तक भारत के छह कप्तान ही जीत दर्ज कर पाए हैं. हैरानी की बात है कि सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी वहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए. एक और रोचक तथ्य यह है कि विराट कोहली, सौरव गांगुली या सुनील गावस्कर नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. यहां तक कि उन्होंने टीम को सीरीज में जीत भी दिलाई है.


ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर की मैराथन पारी...बेदी-भागवत का जादू, 10 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मिली थी पहली जीत


सबसे ज्यादा जीत किसे मिली?


ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तानों में पहले स्थान पर एक साथ तीन खिलाड़ी हैं. अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-2 टेस्ट मैच जीते हैं. सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले के कप्तान रहते हुए भारत को वहां 1-1 जीत मिली है.


ये भी पढ़ें: 'युगों की लड़ाई...', विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया


पहली जीत कब मिली?


ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत को पहली जीत 10 टेस्ट मैचों में हार के बाद मिली थी. इसे हासिल करने में 30 साल लग गए थे. दरसअल, भारतीय टीम पहली बार वहां 1947 में कोई टेस्ट मैच खेली थी और उसे पहली जीत 1977 में मिली थी. उस समय भारत के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: कैसी होगी पर्थ की पिच? मैच से 10 दिन पहले आया अपडेट, क्यूरेटर ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग


ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल कप्तान


कप्तान मैच जीत हार ड्रॉ जीत प्रतिशत
अजिंक्य रहाणे 3 2 0 1 66.67
विराट कोहली 7 2 3 2 28.57
बिशन सिंह बेदी 5 2 3 0 40.00
सुनील गावस्कर 3 1 1 1 33.33
सौरव गांगुली 4 1 1 2 25.00
अनिल कुंबले 4 1 2 1 25.00