Oman beat India Hong Kong Sixes: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदकर खिताब जीता. भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन रहा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में खेल रही थी. पाकिस्तान से पहले मैच में हार के साथ भारत का सफर शुरू हुआ, जो अंत तक हारते-हारते ही खत्म हुआ. भारतीय टीम को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और यूएई ने मात दी. हद तो तब हो गई जब भारत अपने आखिरी मैच में ओमान से हार गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमान से भी हार गया भारत


भारतीय टीम का आखिरी मैच ओमान से हुआ, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बोर्ड पर लगाए. टारगेट का पीछा करते करते हुए ओमान के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए बड़ी ही आसानी से 10 गेंद रहते हुए जीत दिला दी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक जीत के लिए मोहताज नजर आई.


26 गेंदों में ही जीता मैच


रॉबिन उथप्पा (13 गेंदों में 52 रन) और भरत चिपली (11 गेंदों में 32 रन) की पारियों से भारत 119 रन तक पहुंचा था, जिसे ओमान के बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया. आसिफ खान (12 गेंदों में 46 रन) और विनायक शुक्ला (11 गेंदों में 54 रन) की तूफानी पारियों के बाद हसनैन शाह के 3 गेंदों में 18 रनों की बदौलत ओमान ने 26 गेंदों (4.2 ओवर) में ही मैच जीत लिया. भारत गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला.


यूएई ने भी हराया था


भारत को हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने करीबी मैच में 1 रन से हार शिकस्त दी थी. बीते शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए यूएई पर जीत की दरकार थी, लेकिन टीम एक रन से हार गई थी. भारत को 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 32 रन चाहिए थे.