South Africa vs Australia: क्रिकेट के खेल में कई अजीबोगरीब कारनामें देखने को मिलते हैं. कभी बल्ले से चमत्कारी पारियां देखने को मिलती हैं तो कभी गेंदबाज इतिहास रच देते हैं. लेकिन साल 2011 में ऐसा संयोग बना कि सभी हैरान रह गए और फैंस ने उस लम्हें का लुत्फ एक पैर पर खड़े होकर उठाया था. साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने थीं. यही वो पल था जब 11/11/11 का संयोग बना और वो दिन क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस मैच में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 11:11 मिनट पर जीत के लिए 111 रन की दरकार थी. केपटाउन में बना यह संयोग अवास्तविग साबित हुआ. क्रिकेट इतिहास में आज भी इस दिन को याद किया जाता है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत हुई थी, हालांकि सीरीज 1-1 के ड्रॉ पर रुकी.


एक पैर पर खड़े थे दर्शक!


ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस लम्हें का लुत्फ फैंस ने एक पैर पर खड़े होकर उठाया था. जिसे मजाकिया तौर पर "सभी नेल्सनों के नेल्सन" के रूप में भी जाना जाता है. हालांकि, सीरीज में अफ्रीकी टीम अपना झंडा गाड़ने में कामयाब नहीं हुई थी. 


ये भी पढ़ें.. हार्दिक से भी डरावना ब्रेकअप.. क्रिकेट, सियासत और प्यार का खिलवाड़, प्लेयर की कहानी में तलाक का डबल डोज


भारत को टक्कर दे रहा साउथ अफ्रीका


टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टीम इंडिया से गहरा जख्म लेने के बाद अब अफ्रीका भारत को टी20 सीरीज में टक्कर दे रहा है. पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत का झंडा गाड़ा और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन दूसरे मैच में मेजबानों की तरफ से बेहतरीन कमबैक देखने को मिला. अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है.