Opening Slot: शुभमन गिल नहीं, ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? द्रविड़ ने किया कन्फर्म!
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में क्रिकेट फैंस को बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के बजाय दूसरा खिलाड़ी पारी की शुरुआत कर सकता है.
Rohit Sharma Opening Partner: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे. रोहित कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. इस बीच उनके ओपनिंग पार्टनर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ओपनिंग नहीं करेंगे गिल?
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पिछले कई मैचों में ओपनिंग करते नजर आए हैं. हालांकि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पहला टेस्ट शुरू होने में पांच दिन बाकी हैं. यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपने डेब्यू के लिए भी तैयार दिख रहे हैं.
कौन है द्रविड़ की पसंद?
ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग शुभमन गिल नहीं करेंगे. ये जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल निभा सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शुभमन गिल को चेतेश्वर पुजारा के दीर्घकालिक उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के शुरुआती टेस्ट में शुभमन गिल संभवत: तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और जयसवाल रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे.
जायसवाल ने दिखाया दम
टेस्ट मुकाबले से पहले 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 76 गेंदों पर 54 रन बनाकर एक तरह से अपना दम दिखा दिया. टॉप ऑर्डर के अधिकांश बल्लेबाज 50 गेंदों का सामना करने के बाद लौट गए. इस दौरान द्रविड़ और रोहित चाहते थे कि यशस्वी जायसवाल को आगे बढ़ाया जाए, जो अलग ही संकेत दे रहे थे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह शुभमन गिल कमान संभालने को तैयार हैं.
पुजारा के उत्तराधिकारी!
टीम इंडिया में फेरबदल के दौर में शुभमन गिल नई पहेली बन गए हैं. वह ओपनिंग कर सकते हैं, नंबर 3 से लेकर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने में भी वह सक्षम हैं. पहले विचार ये था कि शुभमन को मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे के दीर्घकालिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जाए. केएल राहुल चोट से जूझ रहे हैं. इससे टीम इंडिया के पास एकमात्र विकल्प बचता है कि रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जयसवाल को भेजा जाए. शुभमन को नीचे धकेलने का दूसरा कारण विराट कोहली की अस्थिर टेस्ट फॉर्म है.