Shahid Afridi Reacts on Rohit Sharma Statement: भारत और पाकिस्तान की टीमें ICC इवेंट्स के अलावा क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती नजर नहीं आती हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों के चलते एक दशक से भी अधिक समय से कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली गई है. बीते दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल सीरीज कराने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रोहित के इस कमेंट पर रिएक्ट किया है. एक पॉडकास्ट में अफरीदी ने कहा कि पड़ोसी हैं, पड़ोसियों का हक होता रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने दिया था बयान


रोहित शर्मा ने एक बयान में कहा था, 'मैं पूरी तरह से मानता हूं कि वे (पाकिस्तान) एक अच्छी टीम है. शानदार गेंदबाजी लाइन-अप है. अगर हम विदेशों में खेलते हैं तो अच्छा कॉम्पीटीशन होगा. आखिरी टेस्ट 2007-08 में खेला गया था. हां, मुझे (पाकिस्तान के खिलाफ खेलना) अच्छा लगेगा. दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होगा. हम उनसे आईसीसी ट्रॉफी में खेलते हैं. मैं सिर्फ क्रिकेट देख रहा हूं, शानदार मुकाबला, तो क्यों नहीं?'


अफरीदी ने की सराहना


अफरीदी ने अब रोहित के बयान की सराहना की और कहा है कि खेल भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को सुलझाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा, 'बिल्कुल बहुत अच्छा जवाब है, होना भी यही चाहिए. एक भारतीय कप्तान का पॉजिटिव बयान. वह भारत के अम्बैस्डर भी हैं. हमने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध हैं. खेल, विशेषकर क्रिकेट ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम भारत जाते थे और वहां क्रिकेट खेलते थे. ये चीजें रिश्ते बनाती हैं...पड़ोसी हैं पड़ोसियों का हक होता रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा है. अच्छे रिश्ते रखना पड़ोसियों का अधिकार है.'


वर्ल्ड कप में होनी है IND-PAK की भिडंत


इसी साल 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मुकाबला करती नजर आएगी. आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद दूसरे मैच में भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होनी है. यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा.