T20 World Cup 2024 में एक और अजूबा, न्यूजीलैंड-श्रीलंका समेत 9 टीमों पर लगा ये धब्बा, देखें रिकॉर्डलिस्ट
Advertisement
trendingNow12292982

T20 World Cup 2024 में एक और अजूबा, न्यूजीलैंड-श्रीलंका समेत 9 टीमों पर लगा ये धब्बा, देखें रिकॉर्डलिस्ट

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक के बाद एक अनोखे रिकॉर्ड देखने को मिले. इसे उलटफेरों का वर्ल्ड कप कहें तो गलत नहीं होगा. टूर्नामेंट का लीग राउंड अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. लेकिन पूरे लीग राउंड को पलटकर देखें तो इसमें एक और अजूबा देखने को मिला है. 

 

Rohit Sharma (X)

T20 World Cup 2024 Records: टी20 वर्ल्ड कप, एक ऐसा टूर्नामेंट जिसके इतिहास को पलटने पर कई बड़े रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. फिर चाहे बात चौकों-छक्कों की हो या फिर हाई स्कोर की. लेकिन बाकी सीजन से यह सीजन कुछ अलग रहा है. लीग राउंड को पलटकर देखें को एक अलग अजूबा देखने को मिला है. गौरतलब है, कि लीग राउंड अधिकतर मुकाबलों में लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला है. जिसके चलते इस टूर्नामेंट की 9 टीमों पर धब्बा लगा है जो 100 के अंदर ही आल आउट हो गई. 

लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई रिकॉर्ड्स टूटे. इस सीजन टूर्नामेंट के सबसे लोएस्ट टोटल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच मुकाबले में युगांडा की टीम महज 39 रन के स्कोर पर सिमट गई. 2014 में नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका के खिलाफ इसी स्कोर पर सिमट गई थी. इस सीजन 9 बार ऐसा देखने को मिला है जब टीमें 100 के अंदर सिमट गई. 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में सभी लो स्कोरिंग मैच की बात करें तो पपुआ न्यू गिनी 95, ओमान 47,  नामिबिया 72, युगांडा 39, न्यूजीलैंड 75, आयरलैंड 96, स्कॉटलैंड 90, श्रीलंका की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टी20 वर्ल्ड कप में यह पहली बार हुआ है जब इतनी टीमें 100 के अंदर ऑलआउट हो गई. 

बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी पिच

न्यूयॉर्क की पिच को लो स्कोरिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. अमेरिका की पिचें बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई हैं. यहां गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही. यहां की पिचों पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हुई. जिसके चलते इस वर्ल्ड कप में लो स्कोरिंग थ्रिलर में कई रिकॉरड्स बनें. 

Trending news