PAK vs ENG:  इंग्लैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को पाकिस्तान में अपनी सफलता का इतना भरोसा था कि तीन टेस्ट मैचों के दौरे की शुरुआत से पहले ही उन्होंने एक दोस्त से कहा था कि वह एशियाई देश में दो शतक बनाएंगे. ब्रुक ने पहले टेस्ट में 153 और अगले में 108 रन बनाए थे. उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली दबाव वाली पारी में शानदार 111 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने अपनी पारी को 155/5 से पुनर्जीवित करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी के 304 रन के जवाब में 354 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना ये खिलाड़ी


पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट गंवाए बिना 50 रन की बढ़त को सिर्फ 29 रन पर ला दिया. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए ब्रुक ने खुलासा किया कि उन्होंने एक दोस्त से कहा था कि वह पाकिस्तान में दो शतक बनाएंगे. पाकिस्तान में खेलने का अनुभव रखने वाले ब्रुक ने कहा, 'मैंने अपने एक साथी (दौरे से पहले) से कहा था कि मैं यहां से जाने से पहले दो शतक लगाना चाहता हूं.'


अपने इस कमेंट से जले पर छिड़का नमक 


ब्रुक ने विकेटकीपर बेन फोक्स की प्रशंसा की, जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 117 रन जोड़े और इंग्लैंड को पाकिस्तान की पहली पारी के 304 रनों के करीब पहुंचा दिया. उन्होंने कहा, 'बेन फोक्स को ऐसा नहीं लग रहा था कि वह आउट हो जाएंगे. हम जितनी देर तक खेल सकते थे, उतनी देर तक खेलते रहे. हम सिर्फ एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'हम उन्हें (पाकिस्तान को) को पीछे करने की पूरी कोशिश करेंगे.'


पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने उम्मीद जताई


इस बीच, पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने उम्मीद जताई कि मेजबान टीम अब भी एक अच्छी जीत हासिल कर सकती है. नोमान ने कहा, 'हमारे पास अब भी अच्छा मौका है, क्योंकि उन्हें चौथी पारी खेलनी है.' उन्होंने कहा, 'अगर हम उन्हें 200-250 का लक्ष्य देते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले दिनों में पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी.'


(Source Credit - IANS)