PAK vs SL: एशिया कप से बाहर होने पर आगबबूला हुए कप्तान बाबर, इसे बताया हार का सबसे बड़ा विलेन!
Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है.
PAK vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल में 17 सितंबर को टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की शानदार पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बारिश से प्रभावित सुपर-4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया और टीम के खराब खेल पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया.
श्रीलंकाई टीम ने किया कमाल का प्रदर्शन
पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से आखिरी गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की. असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया था.
इस मैच में भी बारिश ने डाला खलल
बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया. मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई. श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला.
टीम की हार पर आगबबूला हुए कप्तान बाबर!
एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'श्रीलंका ने वास्तव में अच्छा खेला, उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीते. हम अपनी गेंदबाजी और फिल्डिंग में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गए. बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. मेंडिस और समरविक्रमा के बीच हुई साझेदारी हमें महंगी पड़ी. हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं. अंत में, हमने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसलिए मैंने शाहीन को दूसरा आखिरी ओवर डालने का फैसला किया और फिर हमने आखिरी ओवर के लिए जमान खान पर विश्वास किया.