Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, बाबर आजम फिर बन सकते हैं टीम के कप्तान
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को व्हाइट बॉल के फॉर्मेट में कप्तानी की पेशकश की है, लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने दावा किया कि पीसीबी अध्यक्ष ने बाबर को यह पेशकश की है.
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को व्हाइट बॉल के फॉर्मेट में कप्तानी की पेशकश की है, लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने दावा किया कि पीसीबी अध्यक्ष ने बाबर को यह पेशकश की है. यह भी पता चला है कि बाबर ने कप्तानी स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसमें कोचों की नियुक्ति में भी उनकी राय लेना शामिल है. बाबर ने यह भी कहा है कि उन्हें तीनों प्रारूपों में टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए.
पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल
हालांकि राष्ट्रीय चयन समिति की राय इस मुद्दे पर बंटी हुई है. पंजाब के एक पूर्व कार्यवाहक मंत्री बाबर को कप्तानी के साथ उनकी शर्तें मानने के पक्ष में नहीं हैं. सूत्र ने कहा, ‘चयन समिति के कुछ सदस्यों को अब लगता है कि सबसे अच्छी बात यह है कि अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बने रहने दिया जाए और उन्हें अपनी योग्यता साबित करने का मौका दिया जाए.’
बाबर आजम फिर बन सकते हैं टीम के कप्तान
सूत्र ने कहा कि कुछ चयनकर्ताओं को लगता है कि एक या दो सीरीज का इंतजार करने के बाद ही बाबर को फिर से कप्तान बनाने पर अंतिम फैसला लिया जाए. दिलचस्प बात है कि चयनकर्ताओ ने नकवी को अंतिम फैसला करने के लिए कहा है. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने पीसीबी प्रमुख को अपनी राय स्पष्ट कर दी और अब उनसे अंतिम फैसला करने के लिए कहा है. नकवी ने उन्हें बाबर को अभी सफेद गेंद की कप्तानी स्वीकार करने के लिए मनाने की बात कही है और बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही लाल गेंद की कप्तानी पर फैसला करेगा.’