नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा.


पाकिस्तान टीम का ऐलान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की प्लेइंग-12 का ऐलान हो चुका है, इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल नहीं किया गया है, उनकी जगह मोहम्मद रिजवान पर भरोसा जताया गया है. वहीं शोएब मलिक 39 साल की उम्र में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं.


 



 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग-12


बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), ईमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी.


 



कई साल बाद भारत-पाक मैच


टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की आखिरी टक्कर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 (ICC T20 World Cup 2016) के दौरान हुई थी. हालांकि वर्ल्ड कप 2019 के वक्त इन दोनों टीमों ने आपस में वनडे मैच खेला था. 


यह भी पढ़ें- IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस इन 3 स्टार प्लेयर्स को करेगी रिटेन! इस 'मैच विनर' को लगेगा झटका?


टीम इंडिया को हराने में नाकाम रहा पाक


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में अब तक सभी मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई है. वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत हमेशा पाक टीम पर हावी रहा है. अब देखना होगा कि रविवार को कौन सी टीम बाजी मारती है.


 



स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें