Danish Kaneria: कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कांग्रेस पार्टी के जले पर नमक छिड़कते हुए तीर की तरह चुभने वाला कमेंट किया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी नतीजों को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x) पर मजेदार कमेंट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कांग्रेस के जले पर छिड़का नमक


दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x) पर लिखा, 'पनौती कौन है?'. दानिश कनेरिया ने ये सवाल पूछकर एक तरह से कांग्रेस पर तंज कस दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे. भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया था.



राहुल गांधी ने तब पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा था तंज 


ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, 'भारतीय टीम के क्रिकेटर्स अच्छा खेल रहे थे, लेकिन पनौती ने पहुंचकर हरा दिया.' तभी से ही कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द को यूज करने लगे. रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कांग्रेस के मजे ले लिए. दानिश कनेरिया अब सोशल मीडिया में पूछ रहे हैं, 'पनौती कौन है?'