हार्दिक पांड्या पर ट्वीट कर बुरी फंसी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
मैच में एक वक्त ऐसा था जब भारत 5 विकेट पर 87 रनों पर गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था मानो भारत के हाथ से सीरीज का पहला मैच फिसल जाएगा, लेकिन इस मुश्किल वक्त में धोनी और पांड्या ने कमान संभाली और टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीजा का 17 सितंबर से आगाज हो चुका है. चेन्नई में हुए पहले वनडे में बारिश बाधित मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा वनडे 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है. इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी की वजह से टीम पहली जीत अपने खाते में जोड़ पाई. पांड्या ने 66 गेंदों में शानदार 83 रनों का पारी खेली. वहीं, धोनी ने 88 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की.
बता दें कि मैच में एक वक्त ऐसा था जब भारत 5 विकेट पर 87 रनों पर गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था मानो भारत के हाथ से सीरीज का पहला मैच फिसल जाएगा, लेकिन इस मुश्किल वक्त में धोनी और पांड्या ने कमान संभाली और टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद बारिश ने मैच को बाधित कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान टीम इस टारगेट को पाने में नाकाम रही.
इस मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' मिला. पांड्या के प्रदर्शन की सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की. इस तारीफ में उनकी तुलना कभी कपिल देव तो कभी बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों से की गई, लेकिन शायद पाकिस्तानी पत्रकार फजीला सबा को पांड्या की तारीफ रास नहीं आई और उन्होंने पांड्या को लेकर एक ट्वीट कर डाला.
पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट करते हुए कहा- पांड्या (Pandy) यकीनन एक मल्टीटास्कर खिलाड़ी है, लेकिन भारतीय मीडिया का उनकी तुलना बेन स्टोक्स से करना ठीक नहीं है. फजीला के इस ट्वीट से भारतीय फैंस खासे नाराज हो गए और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें कि फजीला ने पांड्या के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी थी. इसके बाद तो ट्रोलर्स को एक बहाना और मिल गया.
पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट से नाराज होकर भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया.
बता दें कि मैच के 37वें ओवर में हार्दिक ने एडम जाम्पा के ओवर में एक चौके के बाद लगातार 3 छक्के जड़े. इस ओवर से 24 रन मिले.
कोहली ने की पांड्या की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने निचले क्रम के बल्ले से निकल रहे रनों से खुश हैं.कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में हराने के बाद कहा कि वह टीम के हरफनमौला प्रदर्शन से खुश हैं.
कोहली ने कहा, "यह अच्छा संकेत है कि हमारा निचला क्रम बल्ले से कमाल कर रहा है.हम हरफनमौला हो रहे हैं और इस कारण मैं बेहद खुश हूं." कोहली ने कहा, "हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी.हमने इस पर भी चर्चा की.हमारे लिए यह सुखद जीत थी लेकिन हालात कठिन थे.महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने अच्छा खेल दिखाया.हार्दिक पांड्या की पारी शानदार रही.धोनी ने अपने अपने अंदाज में पारी का समापन किया."