T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस बात की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत की काफी मदद की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टूर्नामेंट को सिर्फ भारत के हित में करने के लिए आईसीसी की आलोचना की. वहीं पाकिस्तान में कई लोगों, जिनमें पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक भी शामिल हैं, ने भारत को निशाना बनाया क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई.  इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमें अपने पड़ोसियों को जीतते हुए देखना पसंद नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजमाम ने लगाया था अजीब आरोप


इंजमाम ने टूर्नामेंट के दौरान रिवर्स स्विंग के लिए भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. ICC और भारत की सभी आलोचनाओं के बीच, बट्ट ने कहा कि रोहित की अगुवाई वाली टीम बेहतर क्रिकेट खेलकर फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका की स्पष्टता है.


भारत ने खेली बेहतर क्रिकेट


बट्ट ने कहा, ''लोग आईसीसी द्वारा भारत का पक्ष लेने के बारे में बहुत सारी बातें कर रहे हैं. उन्होंने गयाना में उनके मैच और अन्य चीजें निर्धारित की हैं. अगर पाकिस्तान ने 8 विकेट शेष रहते हुए 42 गेंदों में 42 रन बनाए होते, तो उसके बाद के सभी मैच हमारे होते. आइए यह न सोचें कि अगर यह भारत है तो हमें उनके बारे में कुछ कहना ही है. अगर हम पेशेवर रूप से और योग्यता के आधार पर बात करते हैं, तो उन्होंने (भारत) ने बेहतर क्रिकेट खेली है. भारतीय खिलाड़ियों को अपनी भूमिकाओं की स्पष्टता है.''


चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर की आलोचना


अगले साल देश में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के शेड्यूल में गड़बड़ी का उदाहरण देते हुए बट्ट ने कहा कि भारत हर चीज को नियोजित तरीके से करता है. बट्ट ने कहा, ''भारत सभी प्रासंगिक चीजें करता है और हम नहीं करते. मुझे नहीं पता कि हमारा प्लानर (जो शेड्यूल तय करता है) कौन है. हमारे लिए अगर परीक्षा में इस्लाम का पेपर है, तो हम अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे हैं. हम जो कुछ भी करते हैं वह अप्रासंगिक है और फिर हमें जो पसंद नहीं है वह है भारत की जीत.''


सलमान बट्ट ने मानसिकता पर उठाए सवाल


पूर्व ओपनर ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि हमें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए. यह पाकिस्तान की सही मानसिकता को प्रस्तुत नहीं करता है. उन्होंने (भारत) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे लगातार फॉर्मेट में फाइनल में पहुंचे हैं, तो उन्हें कुछ चीजें सही करनी होंगी.''