India vs Australia: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन यह सीरीज टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अच्छी प्रैक्टिस से कम नहीं होगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर विराट और पंत जैसे खिलाड़ियों के चर्चे तेज हैं, जिनकी तूती विदेशी जमीन पर खूब बोलती है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान किसी और ही प्लेयर से खौफजदा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसकी दहशत में ऑस्ट्रेलिया? 


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खास तैयारी की है. उन्होंने इस सीरीज के पहले लंबा ब्रेक लिया. सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,'मैं बुमराह का बड़ा फैन हूं. मुझे लगता है कि वह एक शानदार गेंदबाज है. अगर हम उसपर लगाम लगाने में कामयाब होते हैं तो इस सीरीज को जीतने से हमें कोई नहीं रोक सकता. हमने उनके खिलाफ जो पिछली दो सीरीज खेली थीं उन्हें काफी समय हो चुका है. अब हम उससे उबर चुके हैं.'


ये भी पढ़ें.. PAK vs ENG: शाहीन का दोस्त.. बाबर का 'दुश्मन', कौन हैं कामरान जिन्होंने पूर्व कप्तान से बर्थडे पर लिया 'बदला'


रोहित से वाकिफ नहीं कमिंस


कमिंस ने आगे कहा, 'मैं उनके साथ एक टीम में कभी नहीं खेला इसलिए मैं उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानता हूं. लेकिन ऐसा लगता है कि टीम इंडिया काफी संगठित है और उनके प्लान सटीक हैं.' इसके अलावा कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की और कहा कि उनके खिलाफ खेलना हमेशा शानदार रहा है. 


बुमराह ने वर्ल्ड कप में उड़ाए थे परखच्चे


पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया था. उस दौरान बुमराह चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे. टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह से ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ. मेगा इवेंट में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.