IND vs AUS: बुमराह से लेकर सिराज तक... टीम इंडिया के 6 गेंदबाजों पर भारी अकेले पैट कमिंस, डरा देंगे आंकड़े
India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने को तैयार है. यंगिस्तान से भरा भारतीय स्क्वाड 22 नवंबर को पर्थ में रिस्क पर उतरेगा. दूसरी ओर अनुभव से भरी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस बार भारी नजर आ रहा है. इसका अंदाजा हमें टेस्ट में हमें पैट कमिंस के आंकड़ों से लग जाएगा, जिनकी बराबरी भारत के 6 गेंदबाजों के आंकड़ों को मिलाकर भी नहीं होगी.
India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने को तैयार है. यंगिस्तान से भरा भारतीय स्क्वाड 22 नवंबर को पर्थ में रिस्क पर उतरेगा. दूसरी ओर अनुभव से भरी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस बार भारी नजर आ रहा है. इसका अंदाजा हमें टेस्ट में हमें पैट कमिंस के आंकड़ों से लग जाएगा, जिनकी बराबरी भारत के 6 गेंदबाजों के आंकड़ों को मिलाकर भी नहीं होगी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर के विकेट भी जोड़ लें तो भी पैट कमिंस से 4 कदम पीछे नजर आते हैं.
शानदार रहा पैट कमिंस का करियर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ये वही पैट कमिंस हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए आईपीएल छोड़ा और इस बार भारत के खिलाफ उतरने से पहले लंबे ब्रेक पर रहे. भले ही कमिंस के आंकड़े और कप्तानी भारतीय फैंस के चुभती हो क्योंकि उन्होंने भारत से दो ICC ट्रॉफी छीनी. लेकिन क्रिकेट में उनकी महानता को अस्वीकार नहीं किया जा सकता. गेंदबाजी में कमिंस के आंकड़े किसी को भी तारीफ करने के लिए मजबूर कर देंगे.
कैसा रहा कमिंस का करियर?
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 115 पारियों में 269 विकेट झटके, इस दौरान उन्होंने 12 बार पंजा जबकि 2 बार 10 विकेट झटके हैं. अब बात करें भारत की मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों के आंकड़ों की तो सभी मिलाकर भी कमिंस से पीछे दिखते हैं. जसप्रीत बुमराह (173), सिराज (80), आकाश दीप (10) और प्रसिद्ध कृष्णा (2) को मिलाकर कुल 265 विकेट होते हैं. हमें यहां जरूर अनुभवी मोहम्मद शमी की कमी खलेगी. शमी पैट कमिंस के आस-पास नजर आते हैं.
वापसी कर सकते हैं शमी
मोहम्मद शमी इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने में फिलहाल नाकाम रहे हैं. इन दिनों शमी रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस को साबित कर रहे हैं. टीम प्रबंधन का फोकसशमी पर बना हुआ है. यदि वह पूरी ताकत से लगातार गेंदबाजी करने में कामयाब होते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है. शमी ने अपने टेस्ट करियर में 64 मैच की 122 पारियों में 229 विकेट झटके हैं.