India vs Pakistan Series: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच लंबे समय से कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. ये दोनों अक्सर सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट और एशिया कप में भिड़ते हैं. 14 अक्टूबर को भी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रस्ताव मिला है. इस प्रस्ताव में भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने की पेशकश की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शुरू होगी क्रिकेट सीरीज?


भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार सीमा पर तनाव की स्थिती रहती है. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली जाती है. लेकिन PCB चेयरमैन जका अशरफ ने खुद बात, 'मैंने BCCI के सामने एशेज की तरह ही गांधी-जिन्ना ट्रॉफी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. इस सीरीज के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे देश का दौरा कर सकती हैं.'


आखिरी बार भारत में खेली गई थी सीरीज


भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आखिरी बार साल 2012-13 में सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच तब 2 टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. उसके बाद से कभी भी ये दोनों देश आमने-सामने नहीं आए हैं. हालांकि दोनों देश लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करते हैं.


एशिया कप में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत


भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में एशिया कप में मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफ अंदाज में जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई थी.