IPL Auction: `520 करोड़ का पर्स भी कम...`, रोहित-विराट या धोनी नहीं! इस भारतीय के लिए नेहरा ने कही ये बात

Ashish Nehra Big Statement: गुजरात टाइटंस के कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर के बारे में कहा की अगर वह आईपीएल ऑक्शन में होता तो यहां तक ​​कि 520 करोड़ रुपए की धनराशि भी उन्हें खरीदने के लिए कम पड़ जाती. यह नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी का नहीं है.

शिवम उपाध्याय Dec 01, 2024, 22:16 PM IST
1/5

आईपीएल ऑक्शन में बरसे करोड़ों

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया है. कई अनकैप्ड प्लेयर्स भी करोड़पति बने तो कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी मालामाल हुआ. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों पर आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड बोली लगी. पंत को 27 करोड़ में LSG ने तो अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा, जो इस लीग इतिहास की दो सबसे बड़ी बोली हैं.

2/5

रोहित-विराट या धोनी नहीं

रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से कोई भी नहीं है, जिसके लिए आशीष नेहरा ने ये बड़ा बयान दिया है. बता दें कि इन तीनों दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को उनकी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. MI ने रोहित को, RCB ने विराट को और CSK ने धोनी को.

3/5

आशीष नेहरा ने किसका लिया नाम?

ऑक्शन खत्म होने के बाद अब गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा ने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ की. नेहरा ने कहा कि अगर बुमराह ऑक्शन में होते तो 520 करोड़ की रकम भी उन्हें खरीदने के लिए काफी नहीं होती.

4/5

क्या बोले नेहरा?

नेहरा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बुमराह की कप्तानी की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कई बार किया है. रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और आप दौरे के पहले मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जाहिर है कि अतिरिक्त दबाव होना चाहिए, लेकिन बुमराह ने जिस तरह से दबाव को संभाला वह बेहद सराहनीय है.'

5/5

520 करोड़ भी कम पड़ जाते

इस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 3-0 से वाइटवॉश के बाद बुमराह ने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया, वह देखने लायक है. आप जस्सी (जसप्रीत बुमराह) को नहीं हरा सकते. अगर बुमराह ऑक्शन में होते तो कुछ भी हो सकता था. आईपीएल टीमों के लिए 520 करोड़ रुपये का पर्स भी पर्याप्त नहीं होता.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link