जन्नत सी हसीन हैं शाकिब अल हसन की वाइफ! इनके लिए कर दी थी बिजनेसमैन की पिटाई

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. शाकिब की वाइफ अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं आइए हम आपको उनसे रूबरू कराते हैं.

Sun, 21 Nov 2021-4:24 pm,
1/5

कौन हैं शकिब अल हसन की वाइफ?

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) है जो पेशे से बांग्लादेश (Bangladesh) की मॉडल और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

2/5

कैसे हुई पहली मुलाकात

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) साल 2010 में काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे, वहां पहली बार वो उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) से मिले थे. आपको बता दें कि उम्मे का परिवार मूल रूप से बांग्लादेशी है मगर जब वो 10 साल की थीं तब उनके माता-पिता अमेरिका में आकर बस गए थे और तभी से उम्मे और उनका परिवार अमेरिका में रह रहा था.

 

3/5

पहली नजर में हो गया प्यार

एक तरफ जहां शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काउंटी क्रिकेट के सिलसिले में ब्रिटेन आए हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ उम्मे भी छुट्टियां मनाने इंग्लैंड पहुंची हुई थीं. उस वक्त दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे और यहीं दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसका पता न तो उम्मे को चला, और न ही शाकिब को.

 

4/5

शादी में बदल गया प्यार

वक्त बीतता गया और शाकिब और उम्मे का प्यार गहरा होता चला गया. जब दोनों को अहसास हुआ कि अब एक-दूसरे के बिना गुजारा नहीं हो सकता है तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया, जिसके बाद 12 दिसंबर साल 2012 को शाकिब और उम्मे हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए, यानि दोनों ने शाादी कर ली. निकाह के बाद साल 2015 में शाकिब और उम्मे एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने अलायना हसन ऑबरे रखा. एक बार फिर अप्रैल 2020 में शाकिब की बीवी उम्मे ने बेटी एरम को जन्म दिया. इस साल मार्च में कपल की जिंदगी में बेटे ईजा की एंट्री हुई

 

5/5

शाकिब ने पत्नी के लिए बिजनेसमैन की कर दी पिटाई

शाकिब को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना ज्यादा पसंद नहीं है, मगर उनकी पत्नी उम्मे चर्चा में उस वक्त आईं जब शाकिब ने साल 2014 में इंडिया और बांग्लादेश मैच के दौरान मीरपुर में एक बिजनेसमैन के बेटे की पिटाई कर दी थी. दरअसल, उस मैच के दौरान एक बिजनेसमैन के बेटे रहमान ने शाकिब की पत्नी उम्मे के साथ बदसलूकी की थी और जब इस बात का पता शाकिब को चला तो वो कुछ सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और रहमान की शिद्दत से पिटाई की. रहमान की हरकत के लिए बाद में उसे गिरफ्तार भी किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link