चेतेश्वर पुजारा के लिए `हबीब` बन गई उनकी बीवी, देखिए उनका नया हेयरस्टाइल
क्रिकेट के मैदान से दूर चेतेश्वर पुजारा अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिता रहे हैं, अकसर वो अपनी पत्नी और नन्ही बेटी के साथ खींची गई तस्वीरें शेयर करते हैं.
पति चेतेश्वर पुजारा के लिए हेयर स्टाइलिश्ट बनीं पूजा पाबरी
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में पुजारा के पास अपने बाल कटाने के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं सूझा.
पुजारा ने हेयरकट के लिए पत्नी पूजा पर किया भरोसा
चूंकि देशभर में जेंट्स पार्लर बंद हैं, ऐसे में पुजारा के पास अपनी पत्नी पर भरोसा करने के अलावा और कोई चारा नहीं था. हांलाकि ये भरोसा कामयाब होता दिखा.
चेतेश्वर पुजारा का नया लुक
पुजारा के नए हेयरस्टाइल को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी पत्नी पूजा ने इस काम को किसी एक्सपर्ट की तरह अंजाम दिया है, बिलकुल जावेद हबीब जैसे हेयर स्टाइलिश्ट की तरह
एक दूजे के लिए पुजारा और पूजा
चेतेश्वर पुजारा और पूजा पाबरी का रिश्ता दिल का है, तभी तो दोनों जिंदगी के हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ निभाते आए हैं. पुजारा घर में रहते हुए पत्नी के काम में हाथ बंटाते हैं, वहीं उनकी पत्नी अकसर स्टेडियम पहुंचकर पुजारा की हौंसलाअफजाई करती हैं.