Rohit Sharma: अफगानिस्तान टी20 सीरीज में टूटेगा धोनी का महारिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे `हिटमैन`!

India vs Afghanistan T20I Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज(IND vs AFG T20 Series) का आगाज करेगी. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह एमएस धोनी(MS Dhoni) का एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. साथ ही उनके निशाने पर कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी होगा.

शिवम उपाध्याय Tue, 09 Jan 2024-8:34 am,
1/5

साल भर बाद हुई टीम में वापसी

बता दें कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) की सालभर बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों बल्लेबाज आखिरी बार 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलते नजर आए थे. इसके बाद से यह फॉर्मेट नहीं खेले हैं. ऐसे में दोनों ही नजरें शानदार अंदाज में वापसी पर होंगी.

 

2/5

धोनी का टूटेगा महारिकॉर्ड?

दरअसल, रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए 39 मैच जीते हैं. वहीं, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को 41 टी20 इंटरनेशनल मैच जिताए थे. रोहित अगर आगामी टी20 सीरीज के तीनों मैच जीत लेते हैं तो वह भारत के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. इस तरह वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

 

3/5

निशाने पर कोहली का ये रिकॉर्ड

हिटमैन के निशाने पर विराट कोहली(Virat Kohli) का भी एक रिकॉर्ड है. यह भी कप्तानी से जुड़ा ही है. दरअसल, बतौर कप्तान कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 1570 रन हैं. रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 1527 रन हैं. ऐसे में रोहित कोहली से इस मामले में आगे निकले से मात्र 44 रन दूर हैं.

 

4/5

150 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अफगानिस्तान सीरीज में 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेट भी बन जाएंगे. वह अभी तक 148 मैच खेल चुके हैं. दो मैच और खेलते ही उनके नाम यह उपलब्धि हो जाएगी. बता दें कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 3853 रन हैं.

 

5/5

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link