New Year Calendar 2025 Vastu: नए साल में घर की खास दिशा में लगाएं कैलेंडर, बढ़ेगी धन-दौलत!
Advertisement
trendingNow12583398

New Year Calendar 2025 Vastu: नए साल में घर की खास दिशा में लगाएं कैलेंडर, बढ़ेगी धन-दौलत!

New Year Calendar 2025 Vastu:वास्तु शास्त्र में घर में नया कैलेंडर लगाने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं.

New Year Calendar 2025 Vastu: नए साल में घर की खास दिशा में लगाएं कैलेंडर, बढ़ेगी धन-दौलत!

New Year Calendar 2025 Vastu: नववर्ष 2025 का आगाज हो चुका है. नए साल में लोग अपने घर का पुराना कैलेंडर बदलकर उसकी जगह नए साल का कैलेंडर लगाएंगे. वास्तु शास्त्र में घर में नया कैलेंडर लगाने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. कहते हैं कि घर की एक खास दिशा में कैलैंडर लगाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है. ऐसे में आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन घर में कैलेंडर लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि, सुख-समृद्धि में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके.

कैलेंडर लगाने के लिए ये दिशा है सबसे शुभ 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल का कैलेंडर लगाने के लिए पश्चिम दिशा सबसे शुभ होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिम दिशा के स्वामी ग्रह शनि व वरुणदेव हैं. इस दिशा को मान-सम्मान, सफलता, अच्छे भविष्य और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. घर की इस दिशा में कैलेंडर लगाने से धन का प्रवाह बना रहता है. साथ ही आमदनी में वृद्धि होती है. आय के स्रोत बढ़ते है. धन के स्रोत बढ़ते हैं और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती. इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में कैलेंडर के साथ प्रकृति, झरना या बहती नदी की तस्वीर लगाना भी शुभ और कल्याणकारी माना गया है.

इस दिशा में कैलेंडर लगाने से बढ़ती है धन-दौलत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नए साल का कैलेंडर उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है. इस दिशा का संबंध कुबेर देव से है. इसलिए इस दिशा में नए साल का कैलेंडर लगाने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. 

इस दिशा में न लगाएं कैलेंडर

वास्तु के अनुसार, घर में नए साल का कैलेंडर दक्षिण दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में कैलेंडर लगाने से आर्थिक नुकसान और सेहत की समस्या हो सकती है. 

इन जगहों पर ना लगाएं कैलेंडर

इसके अलावा नए साल का कैलेंडर दरवाजे के पीछे या किसी खिड़की के आस-पास नहीं रखना चाहिए. वास्तु नियम के मुबातिक, इस जगहों पर कैलेंडर लगाने से उन्नति और आर्थिक तरक्की में बाधा उत्पन्न हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news