PICS में देखें: कैसे टीम इंडिया ने बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात

India vs Australia: बेंगलुरू में एक बार फिर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की.

विकास शर्मा Mar 13, 2020, 19:58 PM IST
1/9

हर विभाग में टीम इंडिया बेहतर

इस मैच में टीम इंडिया ने हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और सबसे खास बात रही टीम का दबाव को बेहतरीन तरीके से झेलना और खुद पर विश्वास बनाए रखना. गेंदबाज, फील्डिंग और बैटिंग सभी में टीम मेहमानों से बेहतर साबित हुई.

2/9

अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन...

टॉस हारने के बाद भारतीय गेंदबाजों को एक मजबूत शुरुआत की दरकार थी, बुमराह- शमी पहली गेंद से विकेट की तलाश में रहे. एक्ट्रा देने रहने के बावजूद उन्होंने कोशिशें नहीं बदली और चौथे ओवर में शमी ने वार्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को फ्रंट फुट पर आने से रोक दिया. 

3/9

फिर फिंच का रन आउट

वार्नर का जाना फिंच के प्लान को हिला गया. तेज शुरुआत के दबाव का नतीजा रहा है कि 9वें ओवर में ही फिंच और स्मिथ में तालमेल गड़बड़ाया और श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा ने फिंच को रन आउट करने में कोई गलती नहीं की. 50 के स्कोर और 10 ओवर से पहले ही मेहमान टीम के दो विकेट गिर गए.

4/9

स्मिथ-लैबुशेन की साझेदारी पर भारी विराट का कैच

दो विकेट गिरने और 10 ओवर तक 56 रन बनने के बाद स्मिथ ने दबाव को समझा और उसके मुताबिक मार्नस लैबुशेन के साथ साझेदारी बनाने का काम किया. दोनों ने 32वें ओवर तक टीम का स्कोर 173 तक पहुंचाया जब भारतीय गेंदबाजों का धैर्य काम आया. विराट ने शानदार कैच कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसी ओवर में जडेजा ने स्टार्क को आउट कर फिंच के प्लान पर पानी फेर दिया. 

5/9

स्मिथ का शतकीय संघर्ष

स्मिथ ने कैरी के साथ मिल कर 40 ओवर से पहले ही स्कोर 200 के पार कराया. लेकिन कुलदीप ने कैरी को, फिर सैनी ने एश्टर टर्नर को आउट किया. गेंद बल्ले का जोरदार मुकाबला चल रहा था ऑस्ट्रेलिया पर रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा था. शतल बनाकर 45वें ओवर के बाद स्मिथ ने तेजी से रन भी बनाए, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. 

6/9

शमी का कमाल

आखिरी ओवरों में शमी ने दो विकेट और लिए. 50 ओवर तक भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद तमाम कोशिशों के बाद ऑस्ट्रेलिया 286 रन ही बना सकती. एक चुनौतीपूर्ण स्कोर के साथ टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह रही कि शिखर धवन बैटिंग करने की स्थिति में नहीं थे. 

7/9

केएल रोहित की शानदार शुरुआत

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत केएल और रोहित ने सधी हुई की. दोनों ने विकेट संभालने पर जोर दिया और मौके देखकर रन भी बनाए. केएल 13वें ओवर में 79 के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे. पर वे सही शुरुआत दे कर गए.

8/9

रोहित की बेहतरीन पारी

केएल के जाने के बाद विराट और रोहित ने पारी संभाली और बिना जोखिम लिए पारी बढ़ाई, लेकिन रोहित ने तेजी से रन बनाकर शतक भी लगाया. 37वें ओवर में रोहित (119) टीम को स्कोर 200 पार कराकर आउट हुए.

9/9

विराट की कप्तानी पारी

इसके बाद विराट ने जिम्मेदारी से खेलना जारी रखा. अय्यर ने इस बार अच्छी बैटिंग की. विराट 46वें ओवर में टीम को जीत के नजदीक (274) पहुंचाकर ही आउट हुए. यहां से औपचारिकता अय्यर और मनीष पांडे ने पूरी की. और 7 विकेट के साथ 15 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला कर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से चित कर दिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link