IND vs ENG: फ्लॉपशो के बाद एक ही मैच में Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में नाबाद 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट की इस पारी के चलते भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते पूरी दुनिया में विराट कोहली की काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन इस एक पारी के दम पर उन्होंने सबके मुंह बंद कर दिए. इसी के साथ विराट ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया. आइए नजर डालते हैं विराट के कुछ रिकॉर्ड्स पर.
3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कोहली
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम हो गया है. विराट के नाम अब 86 टी 20 मैचों में 3001 रन हैं. इतना ही नहीं, टी 20 में सबसे तेज 1000 और 2000 रनों का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही है.
सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले कप्तान
विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. विराट ने भारत के कप्तान के रूप में अपनी 226 वीं पारी में 12000 रन पूरे किए. विराट ने इस मामले में रिकी पोंटिंग (282 पारी) और ग्रीम स्मिथ (294 पारी) को पीछे छोड़ा.
विराट के नाम सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी
विराट कोहली के नाम अब टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी हो गई हैं. विराट के नाम अब 26 हाफ सेंचुरी हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 25 अर्धशतक हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी मारने वाले पहले कप्तान बने विराट
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले पहले कप्तान बने हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 16 टी 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 8-8 जीत मिली हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के आंकड़े शानदार
विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. विराट ने टी 20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 पारियों में 1408 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 14 हाफ सेंचुरी मारी हैं. जबकि उनका औसत 108.30 का रहा है.